24 Feb 2007

कम्प्यूटर स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग? - व्यंग्य

कार्यालय में नया कम्प्यूटर आया तो अनुभाग प्रमुख श्री दिनेश अग्रवाल को अंग्रेजी स्टेनो सुश्री डी॰ शान्ता ने आकर सूचना दी--

शान्ता: "सर! नई कम्प्यूटर आई है"।

दिनेश : "नया कम्प्यूटर आया है" बोलो, "आई है" नहीं।

शान्ता: "क्यों? इसमें क्या गलती है?"

दिनेश: "कम्प्यूटर" पुल्लिंग है, इसलिए आया है कहा जाएगा।"

शान्ता: "नहीं जी, यह तो एक मशीन है, इसलिए कम्प्यूटर स्त्रीलिंग होगी, "मशीन चलती है" कहते हैं, चलता है नहीं।"

दोनों आपस में झगड़ने लगे। दोनों के झगड़े का कोई भी तर्कपूर्ण समाधान नहीं कर पाया। कार्यालय प्रमुख के बाद यह बात मंत्रालय, और अन्ततः मन्त्री महोदय श्रीमान लालू जी के पास पहुँची सही निर्णय के लिए।

लालू ने पूछा- : "अच्छा! ई कम्प्यूटर है कहाँ, पहले हमें दिखाओ तो।"

लोग उन्हें टेबल पर रखे कम्प्यूटर के पास ले गए। देखकर लालू जी कहा--

लालू : "अरे! इस पर तो कवर ढँका हुआ है, इसे उतार कर सबलोग खुद ही देख लो ना!"

6 comments:

ePandit said...

वाह खूब रही लालू जी के दिमाग का जवाब नहीं।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

हरिरामजी आप के लिये स्नेह व शुभकामना प्रेषित है - आपके इष्ट का नाम स्मरण सम्पूर्ण श्रध्धा सहित करेँ - गर गुरु होँ तब उनसे बीज मँत्र माग लेँ या आप की जिस छवि पर सर्वाधिक आस्था हो उसी मेँ मन लगाय - साधना के ताप से स्वर्ण शुध्ध होगा
-स -स्नेह,
लावण्या

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Gyan Dutt Pandey said...

1. वर्ड वेरीफिकेशन नहीं है - धन्यवाद.
2. ये बढ़िया कही आपने कम्प्यूटर के स्त्री/पुल्लिंग के बारे में. और अंतत: हिन्दी पण्डित तय भी कर दें कि उसका लिंग क्या है तो क्या तदोचित व्यवहार बदल जायेगा कम्प्यूटर का? मशीन तो मशीन ही रहेगा(गी).

Laxmi said...

कम्प्यूटर की हिन्दी गणक है। किसी समय में गणक मानव हुआ करते थे; प्राय: पुरुष। इसलिए कम्प्यूटर को पुल्लिंग ही रखो तो ठीक रहेगा क्योंकि गणक का स्त्रीलिंग गणिका होगा जिसके अर्थ कुछ और ही हैं!

neha said...

मूलत: वैसे तो कंप्‍यूटर नपुसंकलिंग है अत: उसके लिंग का प्रयोग कर्ता के अनुसार जैसे - वह नया कंप्‍यूटर लाया है या वह नया कंप्‍यूटर लाई है। आदि किया जाना चाहिए।
परन्‍तु उक्‍त दोनों उदाहरणों में आप यह देख सकते है कि कंप्‍यूटर के साथ नया ही आया है नई कंप्‍यूटर नहीं अत: मेरे विचार से तो कंप्‍यूटर को पुल्लिंग ही माना जाए तो उचित है।