15 Sept 2009

हिन्दी जी-मेल को बिगड़ने से कैसे रोकें?

हिन्दी जी-मेल को बिगड़ने से कैसे रोकें?
How to stop Hindi Gmail being Corrupted


हिन्दी एवं अन्य युनिकोडित भाषाओं में लिखी गई ईमेल अक्सर गंतव्य तक पहुँचने तक बिगड़ जाती है तथा अन्य कूटों में बदलकर कूड़ा (Garbage) दिखाई देती है। जिसका कारण है -- कई पुराने ईमेल सर्वर युनिकोड (UTF8) एनकोडिंग को सम्भालने में सक्षम नहीं होते।

लेकिन जीमेल (Gmail) अर्थात् google mail पूर्णतः युनिकोड सक्षम है। इसके सर्वर नए और आधुनिक हैं।

फिर भी कई लोगों की Gmail से भेजे गए हिन्दी ईमेल भी गंतव्य तक बिगड़कर पहुँचते हैं। इसका कारण है उन्होंने अपने जीमेल खाते की सेटिंग settings ठीक से नहीं की है।

इस प्रकार सेटिंग्स करें :

Gmail में ऊपरी पंक्ति में स्थित settings पर क्लिक करें, यथा--








इसके पश्चात नीचे दिए गए चित्र अनुसार

Use Unicode (UTF8) encoding for outgoing messages के पहले वाले गोल स्विच को क्लिक करें-





फिर नीचे Save Settings बटन पर क्लिक करें।

अब आपके Gmail से भेजे गए हिन्दी में लिखे सन्देश गंतव्य तक पहुँचकर बिगड़ेंगे नहीं।

8 comments:

Arvind Mishra said...

बहुत उपयोगी जानकारी ! शुक्रिया!

Gyan Darpan said...

बढ़िया जानकारी :)

विवेक सिंह said...

आपने बड़ी अच्छी जानकारी दी,

मैं अब तक लोगों को कितने ही मेल हिन्दी में लिखकर भेज चुका, न जाने क्या हाल हुआ होगा .

लेकिन तसल्ली है कोई शिकायत नहीं आयी अभी.

अब तो मैंने सेटिंग्स आपके कहे अनुसार कर ली,

धन्यवाद !

वैसे यह सच है ना ?

Suresh Kumar Shukla said...

अगर आप gmail के प्रदर्शन भाषा को हिन्दी चुन लें तो यह सेटिंग अपने आप हो जाती है।

यह हिन्दी इंटरफेस आसान भी है इस्तेमाल करने में।

संगीता पुरी said...

उपयोगी जानकारी !!

हरिराम said...

@ विवेक सिंह
"वैसे यह सच है ना ?"

विवेक जी, सच तो है ही। फिर भी सच यह भी है कि इसके बावजूद भी जीमेल से भेजे गए सन्देश कुछ ऐसे yahoo तथा अन्य कुछ ईमेल पतों पर
पहुँच कर बिगड़ जाते हैं, जो पुराने NT4 पर चलने वाले या codepage पर चलनेवाले सर्वरों के माध्यम से होकर गुजरते हैं। -- हरिराम

zeashan haider zaidi said...

Valuable Information

naresh singh said...

बहुत उपयोगी जानकारी है । मै तो हमेशा जी मेल मे हिन्दी अनुवादक का प्रयोग करता हू । इससे यह समस्या पैदा ही नही होती है ।