15 Sept 2009

हिन्दी जी-मेल को बिगड़ने से कैसे रोकें?

हिन्दी जी-मेल को बिगड़ने से कैसे रोकें?
How to stop Hindi Gmail being Corrupted


हिन्दी एवं अन्य युनिकोडित भाषाओं में लिखी गई ईमेल अक्सर गंतव्य तक पहुँचने तक बिगड़ जाती है तथा अन्य कूटों में बदलकर कूड़ा (Garbage) दिखाई देती है। जिसका कारण है -- कई पुराने ईमेल सर्वर युनिकोड (UTF8) एनकोडिंग को सम्भालने में सक्षम नहीं होते।

लेकिन जीमेल (Gmail) अर्थात् google mail पूर्णतः युनिकोड सक्षम है। इसके सर्वर नए और आधुनिक हैं।

फिर भी कई लोगों की Gmail से भेजे गए हिन्दी ईमेल भी गंतव्य तक बिगड़कर पहुँचते हैं। इसका कारण है उन्होंने अपने जीमेल खाते की सेटिंग settings ठीक से नहीं की है।

इस प्रकार सेटिंग्स करें :

Gmail में ऊपरी पंक्ति में स्थित settings पर क्लिक करें, यथा--








इसके पश्चात नीचे दिए गए चित्र अनुसार

Use Unicode (UTF8) encoding for outgoing messages के पहले वाले गोल स्विच को क्लिक करें-





फिर नीचे Save Settings बटन पर क्लिक करें।

अब आपके Gmail से भेजे गए हिन्दी में लिखे सन्देश गंतव्य तक पहुँचकर बिगड़ेंगे नहीं।