बस! जलती तीली अपने पैरों में छुआ दो
Just touch burning stick on your leg
एक्जिमा का सबसे सरल इलाज
एक वन अधिकारी के पैरों में तीव्र एक्जिमा रोग हुआ था। इसका एक सबसे सरल उपाय यों सुझाया गया।
""एक अत्यन्त सरल उपाय है, रोग एक दम ठीक हो जाएगा। आपके भी एकदम सुन्दर हो जाएँगे, बिल्कुल फिल्मी हीरोईन के पैरों की तरह।"
उन्होंने पूछा-- "तो फिर जल्दी बताइए ना।"
उत्तर था-- "जी! बस अपने पैरों पर जरा-सा पेट्रोल लगा कर माचिस की एक तीली जलाकर छुआ दें। सारा इन्फेक्शन, वायरस, कीटाणु, ऊपर की गन्दी चमड़ी जल कर एकदम साफ हो जाएगी। घबराइए नहीं, पैरों को कोई नुकसान नहीं होगा। बस, एक बर्षात् होने दीजिए, नीचे से इतनी नर्म नर्म, सुन्दर, गुलाबी चमड़ी निकल आएगी। आपके पैर एकदम स्वस्थ और सुन्दर हो जाएँगे।"
जैसे को तैसा के रूप में यह जबाब क्यों दिया गया, यह जानने के लिए यहाँ देखें!
जबर्दस्त ज़बाव
ReplyDeleteशायद अब आगे रेन्जर साहब पर्यावरण के प्रति चेतें
ग्लोबल वार्मिंग आज की सबसे बड़ी समस्या है, जंगल जलाकर इसे बढ़ाने वालों को कठोर से कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए।
ReplyDeleteबिल्कुल सही जवाब
ReplyDelete।
लॉक कर दिया गया।
Great Post !Thanks for sharing this...
ReplyDeletevery good post dear really helping a lot keep it up
ReplyDeletegovernment jobs in india